:- ग्राहक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
बागपत :- गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाने की घटना के बाद अब बागपत में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। यह घटना बागपत के टटीरी बाजार स्थित नरेश चिकन कॉर्नर नामक होटल की है। एक ग्राहक ने होटल में रोटी बनाने वाले युवक की गंदी हरकत का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल में रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूक रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है, और सोशल मीडिया पर जमकर इसकी निंदा की जा रही है। बताया जा रहा है कि बागपत में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जिससे लोगों में असंतोष और डर का माहौल बन गया है।
वीडियो के सामने आने के बाद बागपत पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोग जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।