Bollywood actor KRK arrested at the airport as soon as he reached Mumbai : मुंबई पहुंचते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेता केआरके

नई दिल्ली:- बॉलीवुड के अधिकांश अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर और अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (केआरके) को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें वर्ष 2020 में धर्म विशेष को लेकर किए गए एक विवादित ट्वीट के मामले में मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले के आर के को बोरीवली कोर्ट में पेश करेगी।

आपको बता दें कि केआरके आए दिन बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स के खिलाफ वीडियो आदि बना कर तंज कसते नज़र आते हैं। यही नहीं फिल्मों का रिव्यू भी वो बहुत ही तीखे अंदाज में कर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि इससे पहले भी केआरके कई बार ऐसी मुश्किलों का सामना कर चुके है। पहले भी वो अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं कुछ वक्त पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी केआके पर मानहानि का केस दर्द कराया था। क्योंकि केआरके ने उनकी फिल्म राधे को लेकर निगेटिव रिव्यू किया था।

बिग बॉस से आए थे चर्चा में:

मालूम हो कि केआके ने अभी तक के अपने करियर में कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उनको टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में भी नज़र आने के बाद खास फेम मिला। बता दें कि कमाल आर खान एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की है।