कारपेंटर ने की थी 50 लाख की चोरी


गाजियाबाद,


गाजियाबाद में मोदीनगर की तिबड़ा रोड कॉलोनी में बीस दिन पहले हुई 50 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

घर में काम करने वाले कार पेंटर ने ही अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात चोरी किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए की कीमत के जेवरात बरामद कर लिए है।

बता दें कि तिबड़ा रोड स्थित आर्य समाज वाली गली राम अग्रवाल ने गत, 23 नवंबर को मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर की अलमारी का लॉक तोड़कर बदमाश 80 तोला सोना व दो किलो चांदी चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने अपना नाम मेरठ के लिसाड़ी हे गेट थाना के लिए समीर निवासी समीर बताया है। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि साहब मैंने राम अग्रवाल के मकान में कारपेन्टर का कार्य किया था। जिसके कार्य के दौरान इनके मकान में बनी हुई अलमारी से मैंने उक्त सोने चांदी व डायमन्ड के सामान को चोरी कर लिया तथा उक्त सामान को चोरी कर अपने घर समीर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ ले गया और अपने पिता मौहम्मद उमर के सहयोग से कुछ सामान को अपना बताकर कैपरी लोन बैंक सेन्ट्रल मार्किट शास्त्री नगर मेरठ से मैंने तीन लाख चौदह हजार पांच सौ रुपये का लोन लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से 25 लाख कीमत की जेवरात बरामद किए हैं।