पूर्वी दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन में सीबीआई ने रिश्वत लेते निगम कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। सूत्रों कि माने तो सीबीआई ने छापेमारी के दौरान तीन निगम कर्मचारियों को पकड़ा है, इनमें एक बेलदार, एक एलआई और एक जोनल अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली नगर निगम के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीबीआई की लगभग 15 लोगों की टीम ने शाहदरा नॉर्थ जोन स्थित एक दुकान को डी सीलिंग के नाम पर रिश्वत लेने की मिलीं शिकायत पर छापेमारी की थी। सीबीआई की टीम को एक शिकायत मिली थी,जिसमें शिकायतकर्ता ने दुकान को डी सीलिंग करने की फाइल बनाने के लिए निगम कर्मचारी पर 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सीबीआई की टीम ने
दुकानदार द्वारा पैसे देने के लिए बुलाए गए स्थान पर ट्रैप लगाकर एक बेलदार को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिसके बाद बेलदार की निशानदेही पर एलआई समेत एक अधिकारी को भी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों कज माने तो लाइसेंस इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव और बेलदार देवी है जो सीबीआई ने गिरफ़्तार किए है