खूब दौड़ी दिल्ली , केन्या के डेनियल एबियानो ने मारी बाजी

भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक ने मारी बाजी

नई दिल्ली।

 रविवार सुबह दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसको केन्या के डेनियल एबियनो ने जीत लिया। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक ने मारी बाजी है तो कार्तिक दूसरे और सावन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस हाफ मैराथन में कई वर्गों में दौड़ आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में दिल्लीवासियों ने भाग लिया।

इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एलजी वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

तीन चरणों में हुई इस मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 42.195 किमी की मैराथन को सात घंटे 18 मिनट में 25 किमी की दौड़ को चार घंटे 11 मिनट में 21.097 किमी की हाफ मैराथन तीन घंटे 30 मिनट 10 किमी की दौड़ को 95 मिनट में पूरा करना था। 

सुबह 5:20 बजे से शुरू हुई मैराथन :

मैराथन सुबह 5:20 बजे शुरू कर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, यू टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खत्म हुई।

दूसरी मैराथन सुबह 5:20 बजे से शुरू होकर संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन, कार्तव्यपथ, जनपथ, होटल ली मेरिडियन, जनपथ पर यू टर्न लेकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग, जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पहुंच कर खत्म हुई।

तीसरी मैराथन सुबह सात बजे से जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी- हेक्सागोन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी- हेक्सागन होते हुए  वापस लौटकर स्टेडियम के बाहर खत्म हुई।