Noida News : लापता बच्चों के मां-बाप को सताने लगा है अनहोनी का डर।

✍🏻योगेश राणा


मां बोली: “मुझे बिना बताए कहीं नहीं जाते थे मेरे बच्चे”

नोएडा :- 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोतवाली 58 पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। घटना शिक्षा दिवस की है जब उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र, नैतिक ध्यानी और आर्यन, गुरुवार को स्कूल पहुंचे और शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद, दोनों छात्र स्कूल के पीछे के गेट नंबर दो से बाहर निकल गए। दिन ढलने के बावजूद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। बच्चों की काफी तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। हताश माता-पिता ने अंततः पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और बच्चों की तलाश में जुट गई।बच्चों के लापता होने के बाद से ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे देर रात से ही अपने बच्चों की उम्मीद लिए थाने में डेरा डाले हुए हैं।

गुमशुदगी पर क्या बोले एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र?

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कल देर शाम कोतवाली 58 पर दो बच्चों के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी द्वितीय के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया है। मामले के शीघ्र अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।