Greater Noida : योगी सरकार का बड़ा फैसला बिजली की यूनिट दरों में 10% की कटौती

:– ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को मिलेगा लाभ

नोएडा :- ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) ने बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि। NPCL ने ग्रेटर नोएडा के सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली यूनिट दरों में कटौती की है। इस घटी हुई बिजली की यूनिट की दर से लोगों के बिजली के बिल के खर्चे में कमी आएगी।

सोसायटी में रहने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा एक सघन आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें हजारों सोसायटी और कालोनियों के साथ ग्रामीण इलाकों में लाखों लोग रहते हैं। इसका सर्वाधिक लाभ सोसायटी में रहने वाले उन उपभोक्ताओं को मिलेगा। जो मौजूदा समय में भी बढ़े हुए बिजली दरों से परेशान हैं। इस ऐलान के बाद उन लोगों को बिजली के खर्चे से राहत।

जानकारी के मुताबिक, NPCL ने पिछले साल उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति की औसत लागत से कहीं ज्यादा कमाई की थी। इसे लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने एक बैठक की थी। इस बैठक में एनपीसीएल की चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दर के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *