नोएडा :- नोएडा सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लोकपाल सिंह पूर्व न्यायाधीश उत्तरा खंड हाई कोर्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदप्रकाश पाल ( पूर्व कार्यकारी अधिकारी), राजा राम पाल (पूर्व सांसद) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरू में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवि साहित्य चंचल , सुनहरी लाल वर्मा, ओम पाल खलिश, समोद चरौरा, ताबिश खैराबादी ,अभिमन्यु पांडेय ‘आदित्य’, धीर सुप्रिया श्रीवास्तव, ज्योति उपाध्याय ,बबिता राणा ,उपेंद्र सुमित प्रताप व शायर देहलवी ने अपनी ग़ज़ल कविता से समा बांध दिया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम रहे लोगों को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड से नवाजा गया।
पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए अभिमन्यु पांडे को नवाजा गया लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड
इस दौरान पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए अभिमन्यु पांडे ‘आदित्य’ को यह अवार्ड दिया गया। आयोजक राम नरेश पाल व रउफ अहमद सिद्दीकी ने सभी अधिकारी कवियों समाज सेवियो का आभार प्रकट किया।