एनएमआरसी ने स्टार्टअप के लिए निकाली योजना


टेंडर नहीं “फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व” पर होगा काम, स्टेशन में दो स्लैब में होगा स्पेस


नोएडा,


नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर शॉर्ट टर्म योजना को लांच किया है। ऐसा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इससे रेवेन्यू जनरेट होगा। एनएमआरसी के एक्जुकेटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्टार्टअप को बढ़ाना देने के लिए एनएमआरसी अपने 21 मेट्रो स्टेशन पर स्कीम लेकर आई है।

जिसमें दिए जाने वाले स्पेस में कियोस्क, एटीएम , वेंडिंग मशीन लगाकार कारोबार किया जा सकता है। ये लाइसेंस पहले तीन साल के लिए दिया जाएगा। इसके बाद दो साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। इसके तहत दो स्लैब 1 से 5 मीटर और 5 से 10 मीटर तक का स्पेस स्टार्टअप के लिए दिया जाएगा। स्पेस मेट्रो स्टेशन पर दिया जाएगा। इसके लिए आवंटी को 1 से 5 मीटर स्पेस के लिए 1200 ये 2500 हजार तक और 5 से 10 मीटर तक के स्पेस के लिए 2 से 4 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर किराया देना होगा। इस योजना को तीन बेंड में बांटा गया है।

योजना के तहत 21 मेट्रो स्टेशन पर 82 वेंडिंग मशीन लगाने का स्पेस दिया गया है। आवेदन करने के लिए 6000 रुपए प्लस जीएसटी पे करना होगा। बेंड-1 में सेक्टर-51,76, नॉलेज पार्क सेकेंड और परिचौक स्टेशन शामिल है। इसी तरह बैंड -2 में सेक्टर-50, 101,83,137,142,148, अल्फा-1 और डेल्टा-1 को शामिल किया गया है। वहीं बैंड 3 में सेक्टर-81, एनएसईजेड, सेक्टर-143,145,146,147 जीएनआईडीए ऑफिस और डिपो स्टेशन शामिल है। बैंड-1 में 1 से 5 मीटर स्पेस के लिए 2500 रुपए और 5 से 10 मीटर के लिए 4000 रुपए प्रति वर्गमीटर किराया देना होगा। इसी तरह बैंड-2 के लिए 1 से 5 मीटर स्पेस के लिए 1500 रुपए और 5 से 10 मीटर के लिए 2500 रुपए प्रति वर्गमीटर देना होगा। वहीं बैंड-3 के लिए 1 से 5 मीटर के लिए 1200 रुपए और 5 से 10 मीटर के लिए 2000 प्रति वर्गमीटर देना होगा। उन्होंने बताया कि इससे महीने का 4.50 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट होगा। इससे पहले आवंटन प्रक्रिया टेंडर के जरिए की जाती थी। इसे समाप्त कर दिया गया है। यहां एक व्यक्ति को एक ही स्पेस आवंटित किया जाएगा। दूसरा नहीं इसके लिए फार्म की स्कूटनी भी की जाएगी। वहीं नोएडा के 21 स्टेशनों की को ब्रांडिंग कराई जाएगी। इसमें पहले से कई मेट्रो स्टेशन पर को ब्रांडिंग के जरिए रेवेन्यू जनरेट किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया की जा रही है।