नोएडा में आम्रपाली की अधूरी परियोजना में बनेंगे 778 फ्लैट


एनबीसीसी ने प्राधिकरण में जमा कराया नक्शा, बायर्स के आशियाना का सपना होगा पूरा


नोएडा,
नोएडा में आम्रपाली की दो अधूरी परियोजना पर काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एनबीसीसी ने एक परियोजना के लिए नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया है। इस नक्शे के अप्रूवल के बाद यहां 668 फ्लैट का निर्माण होगा। वही दूसरी परियोजना के लिए जल्द नक्श अप्रूवल के लिए आवेदन किया जाएगा। दोनों को मिलकर आम्रपाली के करीब 778 फ्लैटों का निर्माण होगा। यानी इतने बायर्स के आशियाने का सपना साकार होगा। सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में खाली पड़ी जगह में 668 नए फ्लैट बनाए जाएंगे। सात टावर में ये फ्लैट बनाए जाएंगे। फ्लैट बनाने के लिए एनबीसीसी ने नक्शा मंजूरी के लिए नोएडा प्राधिकरण में आवेदन किया है। सु्प्रीम कोर्ट के आदेश पर एनबीसीसी आम्रपाली की अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराने का काम कर रहा है। नोएडा में स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में जगह खाली पड़ी है। पहले आम्रपाली बिल्डर ने इस जमीन पर फ्लैट बनाने का नक्शा पास करा लिया था। लेकिन बाद में बिल्डर विवादों में फंस गया और यह परियोजना अधूरी रह गई। नक्शा पास कराने के बाद तय समय में काम शुरू करना होता है तो नहीं किया। अब एनबीसीसी इस परियोजना को पूरा कराएगी। एनबीसीसी ने नए सिरे से फ्लैट बनाने की योजना तैयार की है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नक्शे के मुताबिक खाली पड़ी 36 हजार वर्ग मीटर जमीन में 7 टावर बनाए जाएंगे। यह टावर 27-27 मंजिल के होंगे। इनमें 668 फ्लैट बन सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि एनबीसीसी की तरफ से आवेदन आया है। आवेदन आने के साथ ही उपलब्ध कराए गए कागजातों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। इसके बाद मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-76 में ही आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी है। इस सोसाइटी में करीब 8 हजार वर्ग मीटर का भूखंड खाली पड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोर्ट रिसीवर की देखरेख में इस भूखंड को सॉलिड प्रॉपर्टीज बिल्डर को 43 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था। इस पैसे का उपयोग एनबीसीसी आम्रपाली की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने में कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिस बिल्डर ने यह भूखंड खरीदा है उसका भी नक्शा जल्द मंजूरी के लिए आने की उम्मीद है। यहां दो टावर में करीब 100 फ्लैट बनाए जाने का अनुमान है।