✍️ योगेश राणा
Noida News: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर जोर की चोट धीरे से। मंगलवार को मदर डेयरी की ओर से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।दूध और डेयरी उत्पादों की विक्रेता मदर डेयरी ने बताया कि खरीद लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, दूध की नई कीमतें 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में लागू हो जाएगी।
‘खरीद लागत में वृद्धि होने की वजह बढ़े रहें दाम!
मदर डेयरी की तरफ से कहा गया है कि उल्लेखनीय वृद्धि से निपटने के लिए कीमतों में बदलाव की सख्त आवश्यकता हो चुकी थी।पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है.’ मदर डेयरी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है.
बाजारों में अब किन कीमतों पर मिलेगा मदर डेयरी ( mother dairy)का सामान सामान
टोंड दूध (थोक)- 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हुआ
फुल क्रीम दूध (पाउच)- 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हुआ
टोंड दूध (पाउच)- 56 रुपये से 57 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध- 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हुआ