:- श्रद्धांजलि सभा में दिवंगतों के लिए मौन रख ईश्वर से की प्रार्थना
नोएडा : नोएडा के पत्रकारों ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। रविवार को सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शोक सभा में दी गई मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि
शोक सभा के दौरान सभी पत्रकारों ने मृतक पर्यटकों की तस्वीरों पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कुछ देर मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। पत्रकारों ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती बताते हुए सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पत्रकारों ने इस आतंकी हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, इसलिए सरकार को आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति की अपनानी चाहिए।
मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया कर्मी शामिल हुए, जिनमें संजीव यादव, वीरेंद्र मलिक, विनोद शर्मा, अंबरीश त्रिपाठी, मनोहर त्यागी, गिरीश नारायण, अमित चौधरी, पवन त्रिपाठी, प्रवेश चौधरी, जगदीश शर्मा, जे.पी. सिंह, वरुण श्रीवास्तव, सुमन चौधरी, प्रिया राणा, रमेश शर्मा, आर.बी. यादव, अश्विनी, महेंद्र माही, हिमांशु बहुगुणा, अमर सैनी, बलवीर सिंह और रवि यादव प्रमुख थे।