Noida News : हिंदू संगठनों ने नोएडा में जलाई पाकिस्तान की प्रतीकात्मक चिता,कड़ी कार्रवाई की मांग

✍️ योगेश राणा


:- “हिंदुओं को निशाना बनाने वालों को सबक सिखाएं” – छाया सिंह की मांग

नोएडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फैला हुआ है। इस घटना में 27 निर्दोष लोगों की मौत ने देशवासियों को झकझोर दिया है। इसी आक्रोश के चलते विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से नोएडा में एक जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें पाकिस्तान के पुतले को जलाया गया और उसके खिलाफ कड़े नारे लगाए गए।

“आतंकवादियों का धर्म होता है” – VHP नेता

प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद की नोएडा महानगर अध्यक्ष छाया सिंह ने मीडिया से बातचीत में सख्त लहजे में कहा,

“कौन कहता है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता? अगर ऐसा है, तो फिर हिंदुओं को ही क्यों चुन-चुनकर मारा जा रहा है? कब तक भारत सहनशीलता दिखाता रहेगा और हिंदू समाज की बलि चढ़ती रहेगी?”

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा,

“हम चाहते हैं कि सरकार आतंकवादियों को इतना बड़ा सबक सिखाए कि उनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी ऐसा करने से पहले हजार बार सोचें। ऐसी मिसाल कायम की जाए कि कोई भी दुस्साहस करने की हिम्मत न करे।”

नोएडा में हिंदू संगठनों का जबरदस्त प्रदर्शन, पाकिस्तान के पुतले जलाए

प्रदर्शनकारियों ने नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से शुरू होकर सेक्टर-27 के डीएम चौक तक एक जुलूस निकाला। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद का खात्मा हो” और “हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो” जैसे नारे लगाए गए। साथ ही, पाकिस्तान के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले करके अपना गुस्सा जताया गया।

देशभर में शोक और विरोध

पहलगाम हमले के बाद देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कई शहरों में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, तो कहीं आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी #StandAgainstTerrorism और #PahalgamAttack जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। सरकार ने भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।