नोएडा :- नोएडा के सेक्टर 36 के निवासियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका।
“पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से गूंजा सेक्टर 36
सेक्टर वासियों ने पूरे सेक्टर में पैदल मार्च निकाला और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। स्थानीय नेता सुनील प्रधान ने कहा, “केंद्र सरकार को कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाकर बालाकोट जैसा सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए। पाकिस्तान को सबक सिखाने से ही घाटी में शांति आएगी।”
धर्म के आधार पर हिंदुओं को निशाना बनाने की कड़ी निंदा
सेक्टर 36 निवासियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और आतंकी संगठन हिंदुओं को धर्म के नाम पर निशाना बना रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक और कायराना है।
इस प्रदर्शन में क्षेत्र के कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें बलराज हूड़, डॉ. अजय भाटी, गौतम नागर, एसपी यादव, संजीव पाठक, राजू सोलंकी, सचिन भाटी, अशोक शर्मा और चंद्रपाल बंसल के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे। हो गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे
इस अवसर पर बलराज हूड़, ज्ञानवीर पहलवान, राजू पंडित,सुनील प्रधान,डॉ अजय भाटी,गौतम नागर,सुजीत तिवारी,मोहित भाटी,एसपी यादव,मास्टर संगीत, संजीव पाठक, अनुज उपाध्याय, विपिन भाटी, राजू सोलंकी,सचिन भाटी, विपिन, देवेन्द्र पंडित,अशोक शर्मा,चंद्रपाल बंसल,पप्पी बसोया, विनोद, सुदर्शन तोंगड, गौरव नागर,सचिन नागर,अरविंद सिंह,महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
क्या हुआ था पहलगाम हमले में?
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा समर्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है।