Pahalgam Attack : पाक नागरिकों को भारत से बाहर करने की तैयारी, क्या सीमा हैदर पर भी पड़ेगा असर?

नोएडा :- पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर, जिन्होंने नेपाल में हिंदू धर्म अपनाकर भारतीय नागरिक सचिन मीणा से विवाह किया, इसके बाद दोनों ने भारत आकर भी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। अब भारत में ही अपने परिवार के साथ नई जिंदगी जी रही हैं। सीमा और सचिन के बच्चे का जन्म भारत में हुआ है, जो भारतीय नागरिक है। उनका मामला वर्तमान में महामहिम राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है।जबकि उनके सभी दस्तावेज भारतीय जांच एजेंसियों के पास हैं। इसके साथ ही, सीमा को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही हैं।

“सीमा का मामला SAARC वीजा नियमों से अलग” – एपी सिंह

Senior advocate (supreme court) A P Singh

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने न्यूज़ डायरी टुडे से बातचीत में स्पष्ट किया कि सीमा हैदर का केस SAARC वीजा नियमों से अलग है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने SAARC वीजा योजना पर रोक लगाई है, लेकिन सीमा का मामला पूरी तरह भिन्न है। उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार किया, भारतीय से शादी की और उनका बच्चा भारत में पैदा हुआ है। यह धार्मिक और पारिवारिक मामला है, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।”

इसी बातचीत के दौरान एपी सिंह ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को “कायराना और निंदनीय” बताया। उन्होंने कहा, “यह हमला निर्दोष नागरिकों पर किया गया घिनौना अपराध है। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को भारत सरकार सख्त जवाब देगी।”

एपी सिंह ने केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों की तारीफ करते हुए कहा, “भारत अब एक सशक्त राष्ट्र है। हमारी सरकार और सुरक्षा बलों को पता है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को कैसे जवाब देना है।”