ऐसे बांधें भाई की कलाई पर राखी , बदल जाएगी उसकी किस्मत

नई दिल्ली।

भारत वर्ष में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। बहनों के लिए उनके भाई के सुखमय जीवन की कामना ही सर्वोपरि रहती है। इस बार रक्षाबंधन पर कई विशेष योग बनने से बहनों को राखी बांधने से पहले कुछ नियम और ज्योतिष मान्यताओं को कर लेने से उनके भाई की किस्मत जाग सकती है। 

ऐसे बांधे राखी:

राखी बांधने से पहले तक बहन और भाई दोनों को व्रत रखना चाहिए। राखी बांधने की थाली में कुमकुम, राखी, रोली, अक्षत, मिठाई और नारियल जरूर रखें। सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं। इसके बाद भाई की आरती उतारें। अब भाई के दाहिने हाथ में रक्षासूत्र बांधे और भाई का मुंह मीठा कराएं। 

बोलें ये मंत्र:

राखी बांधते समय ‘येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।’ मंत्र का जाप करना चाहिए। अगर बहन बड़ी हो तो भाई उसके पैर छूए और अगर भाई बड़ा हो तो बहन को पैर छूना चाहिए।

भूल कर भी न करें ये गलती:

हमेशा रेशम के धागे या सूती धागे वाली राखी को ही सर्वोतम माना जाता है। इसके बाद सोने और चांदी से बनी राखियों को अच्छा माना जाता है। लेकिन प्लास्टिक आदि से बनी राखी भाई को न बांधे और ना ही अशुभ चिह्नों वाली राखी भाई को बांधनी चाहिए।

राशि के अनुसार पसंद करें राखी:

मेष राशि (Aries) – लाल रंग

वृष राशि (Taurus) – नीला रंग

मिथुन राशि (Gemini) – हरा रंग

सिंह राशि (Leo)– सफेद रंग

कर्क राशि (Cancer)– सुनहरा या पीला रंग

कन्या राशि (Virgo) – हरा रंग

तुला राशि (Libra) – सफेद या सुनहरा सफेद रंग

वॄश्चिक राशि (Scorpio) – लाल रंग

धनु राशि (Sagittarius) – पीला रंग

मकर राशि (Capricorn) – नीला रंग

कुम्भ राशि (Aquarius) – नीला रंग

मीन राशि (Pisces)– सुनहरा, पीला या हल्दी रंग