Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी ने जारी किया दिल्ली चुनाव 2025 का घोषणा पत्र

:- 15 नई गारंटियों के साथ जनता को लुभाने की कोशिश

दिल्ली न्यूज़ :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 15 नई गारंटियों का ऐलान करते हुए कहा कि यह घोषणापत्र उनकी सरकार के अब तक के प्रदर्शन और जनता की अपेक्षाओं पर आधारित है। घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और वंचित वर्गों के लिए कई लोक-लुभावन योजनाओं का वादा किया गया है।

घोषणापत्र की मुख्य गारंटियां

1. महिला सम्मान योजना: महिलाओं को ₹2100 मासिक सम्मान राशि दी जाएगी।

2. किरायेदारों को राहत: किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

3. छात्रों को रियायत: छात्रों को मेट्रो और डीटीसी बसों में 50% छूट दी जाएगी।

4. पुजारी-ग्रंथी योजना: दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को ₹18,000 मासिक भत्ता दिया जाएगा।

5. 24 घंटे बिजली-पानी: दिल्लीवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली और पानी की गारंटी।

6. यमुना सफाई योजना: यमुना नदी को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार साफ करने का लक्ष्य।

7. दलित बच्चों की शिक्षा: दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए सहायता दी जाएगी।

8. ऑटो-ई-रिक्शा चालकों की सहायता: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए ₹1 लाख का प्रावधान।

9. फ्री स्वास्थ्य और शिक्षा: दिल्ली में सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जारी रहेगी।

10. बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की योजना।

बनिया का बेटा हूं, हिसाब लगाकर घोषणाएं करता हूं”घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सभी वादे पूरी गणना के बाद किए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में जब उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त करने का ऐलान किया था, तब सवाल उठे थे कि पैसा कहां से आएगा। लेकिन उन्होंने इसे लागू करके दिखाया। इसी तर्ज पर अब नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी।

वोट बैंक पर नजर: जाति और क्षेत्रीय कार्ड का इस्तेमालइस बार आम आदमी पार्टी ने बनिया, पूरबांचली, पंजाबी, और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मतदाताओं को प्राथमिकता दी है। अरविंद केजरीवाल ने “बनिया कार्ड” खेलते हुए कहा कि वह बनिया समुदाय के बेटे हैं और आर्थिक संतुलन को समझते हैं। दिल्ली के बनिया वोटरों की संख्या काफी प्रभावी है, जिससे यह रणनीति लाभकारी हो सकती है।महिला और बुजुर्ग मतदाता भी पार्टी के केंद्र में हैं, जो दिल्ली के कुल वोट बैंक का लगभग 60% हैं। केजरीवाल की योजनाओं में महिला सम्मान राशि और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी गारंटियां इन्हीं वर्गों को आकर्षित करने के उद्देश्य से हैं।

बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को ‘लोकलुभावन’ बताते हुए आलोचना की है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने सिर्फ वादे किए हैं, जबकि उनके कई पुराने वादे अभी तक अधूरे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इसे ‘सिर्फ चुनावी जुमला’ करार दिया।