:- अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
:- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया सहयोग का वादा
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की 2024-25 की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुद्धवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिरकत की। उन्होंने अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी, सचिव अजीत नागर और अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने की। इस दौरान अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगें।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने उप मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं की मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में शामिल मुख्य बिंदु थे :
- युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला चैंबर और आवास।
- लारा कोर्ट और कमर्शियल कोर्ट को जिला न्यायालय परिसर में लाने की मांग।
- न्यायालय परिसर में 20 शौचालय का निर्माण।
- महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच और बार रूम।
- बहुमंजिला पार्किंग और परिसर में बेहतर लाइटिंग।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और इनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं के योगदान को सराहते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए ब्रजेश पाठक ने अधिवक्ताओं से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनकी बेहतरी के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने में सहयोग का भरोसा दिलाया।
पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने महिलाओं के लिए क्रेच और बार रूम निर्माण की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथियों रूप में उपस्थित रहे
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा पूर्व विधायक जोगिंद्र अवाना, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें वैभव मित्तल एडवोकेट, कालूराम चैधरी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, योगेेंद्र भाटी एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट, राजेंद्र नागर एडवोकेट, ब्रहम सिंह नागर एडवाकेट, रेशराम चैधरी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, सीमा भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, प्रेम राज पथिक, के के भाटी एडवोकेट, पंकज मावी एडवोकेट आदि प्रमुख नाम शामिल थे।