Noida News : संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की रणनीति का किया ऐलान।

:- 10% प्लॉट और भूमि अधिग्रहण कानून पर आंदोलन की रणनीति का किया ऐलान

नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 10% प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर आंदोलन की आगामी रणनीति की घोषणा की। इस मौके पर किसान नेताओं ने पुरानी नीतियों के तहत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के लाभ दिए जाने और नए कानून के तहत जमीन लेने पर सभी कानूनी लाभ सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात

इससे पहले दोपहर 12 बजे, SKM के नेताओं ने नोएडा के सेक्टर 108 में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। किसानों ने उनकी पदोन्नति पर बधाई दी और उनसे किसानों की मांगों को शासन स्तर पर जल्द वार्ता के माध्यम से पूरा कराने का अनुरोध किया। पुलिस कमिश्नर ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस माह के भीतर शासन स्तर पर वार्ता कराई जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर किसानों की समस्याओं को भी उनके सामने रखा।

किसान नेताओं ने इस दौरान आंदोलनों के दौरान युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की भी मांग उठाई। पुलिस कमिश्नर ने किसानों से ऐसे युवाओं की सूची तैयार कर देने का आग्रह किया, जिनके भविष्य से जुड़े मामले हैं, और जल्द ही उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का भरोसा दिया।

10% प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून की मांग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डीएमआईसी, डीएफसीसी, एनटीपीसी, एनएचएआई, यूपीसीडा जैसी परियोजनाओं के लिए जिन किसानों की जमीन पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ली गई थी, उन्हें 10% प्लॉट, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, रोजगार और अन्य लाभ दिए जाएं।इसके साथ ही 1 जनवरी 2014 को लागू नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन अधिग्रहित करने पर प्रभावित किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20% प्लॉट, रोजगार, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के लाभ दिए जाने की मांग की गई।

जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक जारी रहेगा आंदोलन : SKM

संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। SKM ने स्पष्ट किया कि किसानों के हित में यह लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी और किसी भी तरह के दबाव में झुका नहीं जाएगा।

प्रमुख किसान संगठन रहे मौजूद

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 14 किसान संगठनों के नेता मौजूद रहे। इनमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू भानू, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, भाकियू संपूर्ण भारत, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा, सिस्टम सुधार संगठन (किसान) और जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता शामिल थे।