✍️ योगेश राणा
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित फारेस्ट स्पा सेंटर के 17वें फ्लोर पर लगी थी। सूचना मिलते के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियों मौके पर पहुंच गई,करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गनिमत इस बात की रही की यह घटना रात की थी और इस वक्त वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था इस वजह से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की घटना पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने क्या कुछ बताया!
सीएफओ कुमार प्रदीप चौबे ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि फारेस्ट स्पा सेंटर के 17वें फ्लोर पर आग लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की एक गाड़ी को रवाना किया गया। आग बंद कमरे में शॉट सर्किट और वहां पड़े कबाड़ में लगी। हवा होने से आग तेजी से फैली। जिससे आग पूरे में और छत के बाहर तक आ गई। गनीमत रहीं कि आग नीचे के फ्लोर पर नहीं लगी। पहले नीचे के फ्लोर से लोगों को बाहर आने को कहा गया। इसके बाद बिजली सप्लाई को बंद किया गया और दमकल और फायर एक्सटिंग्युशर की मदद से आग को बुझाने का काम किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सर्च के दौरान कोई भी व्यक्ति वहां नहीं फंसा था।