Noida News : पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के चार अभियुक्त गिरफ्तार।

✍🏻 योगेश राणा


नोएडा :- नोएडा में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटते समय अपने घर के समीप पहुंचे थे, जहां दबंगों ने गलत तरीके से दोपहिया वाहन खड़ा कर रखा था। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें वाहन सड़क से हटाने के लिए कहा, तो दबंगों ने आपत्ति जताई और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। उन्होंने न केवल पुलिसकर्मी की पिटाई की बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी दबंगों ने चुनौती दी और खुद को संसद का ड्राइवर बताने लगे। हालांकि, जांच के दौरान यह पता चला कि इनमें से कोई भी व्यक्ति संसद का ड्राइवर नहीं था; वे केवल पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कह रहे थे।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों—शिवकुमार पुत्र नरेंद्र यादव, दीपक पुत्र नरेंद्र यादव, शिवम पुत्र नरेंद्र यादव, और अनूप पुत्र राजू यादव—को गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर-24 में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट को लेकर एडीसीपी का क्या कुछ कहना है-?

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 15 सितंबर 2024 को पीआरवी वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद ग्राम गिझोड़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में उक्त चारों व्यक्तियों ने अपने वाहनों को गलत तरीके से खड़ा कर रखा था। पुलिसकर्मी द्वारा वाहन हटाने को कहने पर, इन व्यक्तियों ने न केवल वाहनों को हटाने से इनकार किया बल्कि पुलिसकर्मी के साथ बदसुलूकी भी की। मामले की जांच पूरी कर चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है और यह पुष्टि की गई है कि इनमें से कोई भी सांसद का ड्राइवर नहीं है।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।