घर से भागकर प्रेमी जोड़ा जा रहा था नोएडा , रास्ते में प्रेमिका की हत्या

हापुड़।

यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद वो प्रेमिका का शव हाइवे के किनारे फेंक कर फरार हो गया। फिर खुद ही फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी।

बता दें कि घटना हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस की पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक, आरोपी का नाम गुलबेज है। वो रामपुर के सहजाद नगर का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका मुस्केजहां भी उसी मोहल्ले की रहने वाली थी। पिछले चार-पांच वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.।

गुलबेज और मुस्केजहां दोनों घर से भागकर नोएडा जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। गुलबेज और मुस्केजहां गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के फुलड़ी नहर पर आकर लड़ने लगे। इसी दौरान गुलबेज ने चाकू निकालकर मुस्केजहां पर हमला कर दिया। इस हमले में मुस्केजहां की मौत हो गई।