Ghaziabad : प्रेसवार्ता मे बोले मनोज “धामा सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं”

:- कोर्ट से बरी होने के बाद पूर्व चेयरमैन ने जमकर उतारा गुस्सा

गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने रेप केस में बरी होने के बाद शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया। धामा ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मामले में फंसाया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें निर्दोष साबित कर न्याय दिलाया।

प्रेसवार्ता में धामा ने कहा, “यह केस सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था के खिलाफ था। मुझे जानबूझकर फंसाया गया, लेकिन सच की जीत हुई।” उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान राजनीति में चरित्र हनन और झूठे केस बनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

“इस्तीफा दें और चुनाव लड़ें,” धामा का चैलेंज

धामा ने सीधे चुनौती देते हुए कहा, “अगर आपमें थोड़ी भी शर्म और इज्जत बची है, तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें। मैं खुद नहीं, बल्कि एक सामान्य कार्यकर्ता को खड़ा करके आपको हराऊंगा।” उन्होंने संकेत दिया कि लोनी की जनता अब डरने को तैयार नहीं है।

जनता का समर्थन ही मेरी ताकत”

धामा ने अपने बचाव में कहा, “अगर मैं वाकई दोषी होता, तो लोनी की जनता मेरी पत्नी को चेयरमैन नहीं चुनती। अदालत ने भी मेरे चरित्र को सही ठहराया है।” उन्होंने 2006 से अब तक लोनी के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और ईमानदारी पर कोई आंच नहीं आ सकती।

“सत्य की हमेशा जीत होती है” अपने बयान का समापन करते हुए धामा ने कहा, *”सत्य कभी पराजित नहीं होता, चाहे कितनी भी बाधाएं आएं। आज अदालत ने मुझे न्याय दिया, और मैं जनता के साथ खड़ा हूं।” इस प्रेसवार्ता में धामा के समर्थकों ने जोरदार उत्साह दिखाया, जबकि विरोधी गुट अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई है।