✍️ योगेश राणा
:- नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी। बता दें कि इसका ईमेल रात में स्कूल के एडमिन को किया गया था। सुबह स्कूल खुलते ही एडमिन ने मेल चेक किया तो एक ईमेल में लिखा हुआ था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है। आपको बता दे इससे पहले यानी कि 5 फरवरी को नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का एक मेल प्राप्त हुआ था। हालांकि आरोपी छात्र को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया था।
स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को की एडवाइजरी जारी…..
धमकी का मेल आते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से एडवाइजरी जारी की। इसमें पेरेंट्स को बता गया था कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को आज यानी 7 फरवरी को बंद किया जा रहा है। वही स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते के साथी नोएडा पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर बम स्कायड, दमकल की गाड़ियां के साथ पहूचे और पूरे स्कूल की चेकिंग। मौके से पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि किसी प्रकार की अफवाह से बचे।
5 फरवरी को इन स्कूलों को भी मिली थी बम से उड़ने की धमकी!
गौरतलब है कि 5 फरवरी को भी नोएडा के चार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। ये स्कूल थे:
हेरिटेज स्कूल
स्टेप बाय स्टेप स्कूल
ज्ञान श्री स्कूल
मयूर स्कूल
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद इन स्कूलों में अफरातफरी का माहौल बन गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल के बाहरी मैदान में एकत्रित किया और फिर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेज दिया।इसके बाद पुलिस ने इन स्कूलों में गहन जांच पड़ताल की, लेकिन किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जांच के दौरान पुलिस को एक नाबालिग छात्र के इस हरकत में शामिल होने का सुराग मिला।.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
अब तक मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल का 5 फरवरी की घटना से कोई संबंध है या नहीं। फिलहाल पुलिस तकनीकी जांच में जुटी हुई है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।