:- 26 मार्च को यज्ञ हवन कर प्रदूषण के प्रति जागरूकता के लिए निकाली जाएगी साइकिल भ्रमण यात्रा।
-: पर्यावरण बचाने के लिए साथ आए नोएडा के सामाजिक संगठन और एन जी ओ
26 मार्च को नोएडा में पेड़ लगाओ , पानी बचाओ, पॉलिथिन हटाओ का संकल्प लेकर साईकिल भ्रमण यात्रा निकाली जायेगी ।
नोएडा :- नोएडा मीडिया क्लब में नोएडा के विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कि गया।प्रेस वार्ता में बताया गया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करना है। आज हमारी नासमझी के कारण हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है ।अगर आज हमने अपने स्वच्छ पर्यावरण हेतु समाज में जागरूकता नहीं फैलाई तो हमारा पर्यावरण और हमारी भविष्य में उत्पन्न होने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व भी खतरे में आ जाएगा।
साइकिल यात्रा से यह संदेश पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में देना चाहते हैं कि पूरे देश में प्रदूषण की इस समय क्या स्थिति है और हमें स्वछ पर्यावरण हेतु जागरूक होना क्यों जरूरी है।
पर्यावरण बचाने के लिए साथ दिखे नोएडा के एन जी ओ और संस्थाएं
नोएडा की संस्थाएं एवम एनजीओ साथ में मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएंगे। पर्यावरण भ्रमण यात्रा हेतु समाजसेवी संस्थाए जैसे अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान, शनि सेवा समिति नोएडा,लायंस क्लब नोएडा, लायंस क्लब नोएडा एलिट , नोएडा लोक मंच, ब्राह्मण समाज सेवा समिति नोएडा, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन, वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान इत्यादि संस्थाएं मिलकर समाज को जागरूक करेंगी।
मान सिंह चौहान ने बताया
मान सिंह चौहान, अध्यक्ष , श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर 14 A ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे वायु शुद्धि यज्ञ से होगी इसके उपरांत संगोष्ठी का आयोजन एवम प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।
आयोजन एवं प्रसाद वितरण के बाद हरी झँडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया जाऐगा।
महेश सक्सेना ने बताया
नोएडा लोक मंच के महासचिव श्री महेश सक्सेना ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज का जागरण करना है।
विपिन मल्हन ने बताया
नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि उनके संगठन द्वारा 200 टी-शर्ट का प्रबंध किया जाएगा । प्रेस वार्ता में श्री गुरुजी गौतम ऋषिजी , श्री महिपालजी, श्री अजितजी , श्री वैभवजी,श्री मुकुल वाजपेयी ने पत्रकारों के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए।
आपको बता दें कि यह साइकिल यात्रा मेरठ प्रांत के लगभग 9 जिलों के 26 प्रमुख स्थानों से गुजरेगी,जिसका शुभारंभ नोएडा से होगा।
क्या रहेगा साइकिल यात्रा का रूट
इस वार्ता में साइकिल यात्रा का रूट बताते हुए जानकारी दी गई कि यह साइकिल यात्रा शनि मंदिर से शुरू होकर सेक्टर 2, डीएम चौराहा , सेक्टर 12,22, 55 56 ,से निकलकर सेक्टर 62 सी.आई.एस.एफ सेंटर गाजियाबाद से होते हुए बागपत, मेरठ मोदीनगर, मुरादनगर,शामली ,मुजफ्फरनगर ,अमरोहा संभल बुलंदशहर आदि जिलों से होते हुए साइकिल यात्रा का समापन 11 अप्रैल 2022 को बृज घाट गढ़मुक्तेश्वर मेरठ में किया जाएगा।
जिन जिन जिलों में साइकिल यात्रा जाती रहेगी वहां वहां 108 पीपल के पेड भी रोपित किये जायेंगे।
नोएडा वासियों को 26 मार्च को इस स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण यात्रा में सम्मिलित होने,और स्वच्छ वातावरण का संदेश घर घर पहुंचाने का आह्वाहन किया गया।
यात्रा प्रारंभ:- 26 मार्च 2022 दिन शनिवार
समय :-सुबह 10.50
यात्रा प्रारंभ स्थान:- श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर 14 ऐ नोएडा
समापन:- 11 अप्रैल 2022 सोमवार बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर,मेरठ