:- नोएडा के गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
:- भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर संगठन ने शहर और गांवों में आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर सेक्टर-33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर नोएडा विधानसभा प्रभारी मनोज चौधरी की उपस्थिति रही।
प्रेस वार्ता में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नोएडा में जनता की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन उनके समाधान की दिशा में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है। मनोज चौधरी ने आरोप लगाया कि नोएडा के गांवों की हालत बद से बदतर है – न सड़कें हैं, न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साधन, और न ही शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। सीवर का गंदा पानी गलियों में बहता रहता है, और बारिश के मौसम में गांवों में जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।
गांवों और किसानों की उपेक्षा का आरोप
मनोज चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कई बार नोएडा प्राधिकरण में शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। किसानों को भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला।
महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता और प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने शहरी क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए बताया कि सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है और सड़कों की हालत भी दयनीय है। गड्ढों से भरी सड़कों की मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार से आम आदमी त्रस्त है और उनकी शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं।
भीमराव अंबेडकर को किया गया नमन
प्रेस वार्ता के पश्चात संगठन के नेताओं ने सेक्टर-37 स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश सचिव जयकरण चौधरी और महानगर महासचिव विकास यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान की रक्षा करने में विफल हो रही है। आम लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं जबकि सरकार उनसे टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन सुविधाएं देने में असफल साबित हो रही है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महानगर महासचिव विकास यादव, विधानसभा प्रभारी मनोज चौधरी, प्रदेश सचिव सुनील चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, टीटू यादव, जयकरण चौधरी, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, महकार तंवर, मुकेश यादव, विपिन अग्रवाल, मोहम्मद नौशाद, राघवेंद्र दुबे, रोहित यादव, बिल्लू सैफी, सौरभ चौहान, उदय सिंह, शिवकुमार यादव, बबली शर्मा, राम सहेली और विश्वास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।