✍️ योगेश राणा
:- नोएडा पुलिस का हाईटेक कदम: यूपी में पहली बार लागू हुई ई-मालखाना प्रणाली
नोएडा : उत्तर प्रदेश में हाईटेक पुलिस के नाम से मशहूर गौतम बुध नगर पुलिस ने ई-मालखाना व्यवस्था को स्थापित करते हुए आधुनिकीकरण की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ाया है। इस प्रकार की व्यवस्था को अपनाने व स्थापित करने वाली उत्तर प्रदेश की पहली पुलिस कमिश्नरेट पुलिस बन गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से पुलिस थानों में जमा की गई संपत्ति को वैज्ञानिक तरीके से रखरखाव करने में उपयोगी होगी।
इस व्यवस्था से जांच अधिकारियों को संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने तथा जांच प्रक्रिया को सरल तथा पारदर्शिता बनाने में यह व्यवस्था सहायक होगी।
इसी के साथ पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर 63 के लिए नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं आवासीय परिसर का भी लोकार्पण किया और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नवनिर्मित भवन नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु एक मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में कार्य करेगा और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है,जिसमें आधुनिक प्रशासनिक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) कक्ष, विवेचना कक्ष, हवालात, ई-मालखाना व रेस्ट रूम सुविधाएं शामिल हैं। यह सभी कक्ष आधुनिक व बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त होने के साथ इनमें ग्रीन एनर्जी का उपयोग, निरंतर विद्युत आपूर्ति, उच्च गति की इंटरनेट सुविधा तथा कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं।
इस अवसर पर गौतम बुध नगर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना परिसर में पौधरोपण करते हुए स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य पुलिसिंग को नागरिकों के लिए अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। इस नवनिर्मित भवन के माध्यम से न केवल नागरिकों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि पुलिसकर्मियों को सुविधाजनक और समर्पित कार्य वातावरण भी प्राप्त होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखन सिंह यादव व अन्य पुलिस अधकारीगण उपस्थिति रहे।