BJP launches signature campaign to remove Sisodia from the post of Deputy CM : सिसोदिया को डिप्टी सीएम के पद से हटाने के लिए भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नई दिल्ली:-दिल्ली की शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच की रस्साकशी अब जनता के बीच आ गई है। भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पद से हटाने के लिए जनता से सपोर्ट मांगना शुरू कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने बाकायदा हस्ताक्षर अभियान चलाया है। जिसके तहत दिल्ली के मेट्रो स्टेशनो पर व्यवस्था की गई है। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करीब अहम 20 मेट्रो स्टेशन के बाहर यह कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी भी शामिल हुए। करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बाहर मीडिया से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा, ‘सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। जिसके जरिए केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये शराब घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। हम सिसोदिया को हटाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अब तक सभी सवालों से बचते रहे हैं।’ भाजपा नेता और विधायक शाम के वक्त मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया।