:- सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो और सम्मान समारोह ने बटोरी सुर्खियां
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में शुक्रवार को एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और संस्थान के चेयरमैन संदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। फ्रेशर्स पार्टी ने पूरे परिसर को उत्सव के रंग में रंग दिया, जहां छात्रों ने अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीजे वायला का लाइव प्रदर्शन और रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध डीजे वायला के लाइव म्यूजिक शो से हुई, जिसने छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फैशन शो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
मिस्टर और मिस फ्रेशर 2024 का खिताब
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खिताबों से छात्रों को सम्मानित किया गया। बीसीए के मोहित को मिस्टर फ्रेशर 2024, बीए की सानिया को मिस फ्रेशर 2024, बीसीए के सचिन को मिस्टर हैंडसम 2024, और बीसीए की दुर्गा को मिस गॉर्जियस 2024 चुना गया।
मुख्य अतिथि और चेयरमैन का संबोधन
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “एवियर एजुकेशनल हब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के लिए समर्पित है। संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक स्थापित किया है।”वहीं, संस्थान के चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा, “एवियर एजुकेशनल हब ने नवीन शिक्षण पद्धतियों और छात्रों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते लगातार प्रगति की है। हम अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।”
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस आयोजन में कॉलेज बोर्ड सदस्य अमरेश कुमार, प्रबंध निदेशक कनिका सिंह, महानिदेशक प्रोफेसर एस.के. शुक्ला, और कार्यकारी निदेशक डॉ. अशमिंदर सिंह भी शामिल हुए।कार्यक्रम ने नए छात्रों के लिए कॉलेज जीवन का एक यादगार और सकारात्मक आगाज किया।