बुलंदशहर।
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना काकोड पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है।
गिरफ्तार सुपारी किलर को तेजपाल ने अपनी पत्नी को मारने की सुपारी दी थी , लेकिन उसने तेजपाल को ही मार दिया।
बता दें कि बीते 15 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की हत्या सुपारी किलर ने की है। सुपारी किलर बबली को मृतक तेजपाल ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए 6 लाख 20 हजार रुपये में सुपारी दी थी। सुपारी किलर ने पत्नी की हत्या करने की जगह सुपारी देने वाले पति तेजपाल की ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर बबली और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 3 लाख रुपये, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार सुपारी किलर बबली उर्फ बल्लू ने बताया है कि सुपारी देने वाले पति की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उसकी पत्नी तक पहुंचाने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे से होकर गुजरना पड़ता और पुलिस हत्या का खुलासा कर देती। इसलिए सीसीटीवी कैमरे के डर की वजह से सुपारी देने वाले पति को मार दिया और सुपारी की रकम को अपने कब्जे में कर लिया था।
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।