ट्रक व बाइक की टक्कर होने पर घायल बाइक सवार का हाथ कटा


दादरी।

जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी टाउनशिप के गेट नंबर तीन के पास ट्रक व बाइक की टक्कर होने पर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल का उपचार के दौरान एक हाथ कट गया है । घटना की रिपोर्ट पांच माह बाद कोतवाली में दर्ज कराई गई है । पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में लगी है । पुलिस ने बताया कि जनपद हापुड़ के लालपुर गांव निवासी अनीश एनटीपीसी के पास टायर पंचर की दुकान करता है । वह 18 फरवरी को शाम के समय टायर पंचर की दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था । अनीश ने हेलमेट लगा रखा था । जब वह एनटीपीसी टाउनशिप के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा तो गाजियाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई । जिससे वह सड़क पर गिरकर पहिया के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया । और एक हाथ उनका बुरी तरह कुचल गया । ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया । घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए ।उपचार के दौरान अनीश का एक हाथ कट गया है । अस्पताल से घर आने के बाद पीड़ित अनीश ने घटना की रिपोर्ट जारचा कोतवाली में ट्रक नंबर के आधार पर दर्ज कराई गई है । पुलिस आरोपी चालक की तलाश में लगी है ।